अनुसन्धान की रिपोर्ट में ग्रन्थ सूची से क्या अभिप्राय है?
UGC NET General Paper Home syllabus Question Bank About the UGC Net Exam About the Writer 18. अनुसन्धान की रिपोर्ट में ग्रन्थ सूची- शोधार्थी के व्यापक ज्ञान को दर्शाती है जो भावी अनुसन्धान में दिलचस्पी रखते हैं , उनकी सहायता करती है अनुसन्धान के लिए उसकी कोई प्रासंगिकता नहीं है उपर्युक्त सभी उत्तर- (2) अनुसंधान की रिपोर्ट में ग्रंथ सूची जो भावी अनुसंधान में दिलचस्पी रखते हैं उनकी सहायता करती है । ग्रंथ सूची - ग्रंथ सूची से तात्पर्य अंग्रेजी शब्द ' बिब्लियोग्राफी ' से है। 1961 में पेरिस में यूनेक्को के सहयोग से ' इफ्ला ' ( इंटरनेशनल फेडरेशन ऑव लाइब्रेरी एसोसिशंस) की जो कान्फ्रेंस हुई थी , उसमें इस शब्द की परिभाषा के प्रश्न पर भी विचार किया गया था और सर्वसंमति से अंततः इस शब्द की निम्नलिखित परिभाषा स्वीकृत की गई थी। "वह कृत या प्रकाशन जिसमें ग्रंथों की सूची दी गई हो या ग्रंथ किसी एक विषय से सम्बंधित हो , किसी एक समय में प्रकाशित हुए हों या किसी एक स्थान से प्रकाशित हुए हों।" यह शब्द ग्रंथ...